बॉलीवुड एक्ट्रेस (bollywood actress) काजोल (kajol) ने इस उम्र में भी अपना जलवा कायम रखा है. ये हम नहीं खुद उनका तस्वीरें कह रही है. एक्ट्रेस ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वो जितनी कमाल इंडियन में लगती है उतना ही कहर वेस्टर्न में भी बरपाती है. पहले तो लोग सिर्फ उनकी एक्टिंग के ही कायल थे. लेकिन, इन दिनों उनके फैशन स्टाइल (fashion style) के भी दीवाने होते जा रहे है.
#KajolLifestyle #ActressKajol #KajolPhotoshoot #NewsNation